खबरे छत्तीसगढ़
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष ने अनोखे अंदाज में दीप प्रज्वलित कर प्रधानमंत्री के अपील पर दीपक जलाए


सक्ती(चैनल इंडिया) – देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश में रविवार की रात 9 बजे से 9 मिनट तक दीप, मोमबत्ती, टार्च व मोबाईल फ्लैशलाईट जलाने के आह्वान पर नगर के भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष सुरेश कृपलानी द्वारा अपने घर के गैलरी सहित स्वयं हाथ में दीपक के ताल लगाकर वहीं उनके के द्वारा बहुत सुंदर ढंग से रंगोली से पुत्र सागर कृपलानी के द्वारा कमल का फूल बनाकर दीप प्रज्वलित कर करोना वायरस जैसे अंधकार को दूर करने की अपील पर दीप प्रज्वलित किया गया वही नगर में प्रत्येक लोगो ने अपने-अपने घरों में दीप प्रवज्जलित किया । अपने परिवार के साथ अपने घर में मिट्टी के दीये जलाकर कोरोना के खिलाफ सम्मपूर्ण समज को सुरेश कृपलानी के द्वारा इस महामारी करोना से लड़ने का आह्वान किया । उन्होने कहा कि पूरा समाज एकजूट होकर कोरोना जैसी महामारी के अंधकार से हम इस प्रकाष के माध्यम से छुटकारा पाएंगे परिवार के सभी सदस्यगण के द्वारा मिट्टी के दिये, मोमबत्ती, टार्च, मोबाईल का फ्लैशलाईट के माध्यम से रोशनी की गई|

