देश-विदेश
बिहार : कोरोना संकट मे मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत भान टेकठी पंचायत में भान के जन वितरण प्रणाली के झोलझाल , डीलर अमरेन्द्र कुमार से लोग परेशान


संवाददाता: सविता नंदन कुमार की रिपोर्ट –
मधेपुरा (बिहार ) | जैसा कि आप सभी भलीभांति जानतें हैं कि भारत सहित पुरे दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, पुरा विश्व इस परेशानी से जूझ रहा है। कोरोना से लड़ने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करने में लगी है लेकिन बिहार राज्य के मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत भान टेकठी पंचायत में भान के जन वितरण प्रणाली के डीलर अमरेन्द्र कुमार से लोग परेशान हैं । बताया जाता है कि कोरोना महामारी के कारण सरकार के अनुसार मुफ्त में प्रत्येक लाभार्थी पर 5 किलो चावल एवं दाल देने की बात कही गई थी । जिसमें भान के डीलर अमरेन्द्र कुमार द्वारा प्रत्येक लाभार्थी पर आधा से एक किलो चावल काट कर लाभार्थी को दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है । जबकि सरकार के द्वारा अभी तक दाल का प्रबंध नही दिया जा सका है। वहीं शिक्षक कुमार आशीष उर्फ गुड्डू का कहना है कि डीलर सहित अन्य प्रतिनिधि से लेकर वरीय पदाधिकारियो के मिलीभगत के कारण कटौती होता है और सरकार के निर्देशन अनुसार मासिक साथ ही अनुदानित राशन देने को कहा गया था लेकिन यहाँ डीलर के द्वारा सिर्फ अनुदानित राशन ही दिया जा रहा है वह भी वजन में कमी ।
वहीं लाभार्थी सुरेश मुखिया वार्ड नं 9 के निवासी का कहना है कि हमको चार आदमी पर 20 किलो के जगह 18 किलो ही चावल मिला है, वहीं अन्य लाभार्थियों से जब पत्रकार ने बात किया तो सभी ने लगभग यही बताया कि हर लाभार्थी से आधा से एक किलो का कटौती किया जाता है । वहीं डीलर अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि हम राशन में कटौती नही करते हैं, जितना वाजिब होता है उतना देते हैं, डीलर ने कहा कुमार आशीष उर्फ गुड्डू ने ग्रामीणों को भड़काने का काम कर रहा है और 25 हजार रुपये प्रतिमाह माँग कर रहा है।
जब चावल को सभी के सामने तौला गया तो 20 किलो में 2 किलो कम निकला यानी 18 किलो ही चावल हुआ। जिससे पता चलता है कि कहीं न कहीं सभी जनप्रतिनिधि से लेकर अन्य पदाधिकारी तक मिलीभगत के कारण ऐसा किया जा रहा है । वहीं ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी मधेपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा एवं प्रखंड पदाधिकारी घैलाढ़ को डीलर एक आवेदन लिखा ।
