BREAKING
देश का सबसे बड़ा सेक्स रैकेट: 70 आदमी और 10 लड़कियां बिना कपड़ों के थे आपत्तीजनक हालत में, 9 लाख रुपया, 40 बोतल दारु, 47 गाड़ियां भी जब्त


बनूड़। पंजाब पुलिस के आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओकू) ने पंजाब में सबसे बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। रविवार तड़के करीब 3 बजे बनूड़ के न्यू लाइफ स्टाइल रेस्टोरेंट एवं मैरिज पैलेस में चल रहे जुआ और बड़े देह व्यापार के अड्डे पर ओकू ने छापे मारे। टीम ने पैलेस के मालिक समेत 70 लोगों और 10 लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके से करीब नौ लाख रुपये की नकदी, स्नोकर, अवैध शराब की 40 बोतल, हुक्का, ताश, करीब 10 मोबाइल फोन के अलावा 47 वाहन बरामद किए हैं।
आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट के एसपी जसकीरत सिंह, डीएसपी विभोर कुमार व एसआई अभिषेक शर्मा की अगुवाई में करीब 30 सदस्यीय टीम ने मैरिज पैलेस पर छापे मारे। एसपी जसकीरत सिंह ने बताया कि यहां महंगी शराब परोसी जा रही थी और जुआ भी खेला जा रहा था।
एसपी ने बताया कि मौके से करीब 9 लाख रुपये, ताश, हुक्का, स्नोकर, 100 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 47 वाहन पकड़े गए हैं। इस अड्डे से जुए से होने वाली कमाई से बड़ी रकम गैंगस्टरों को फंडिंग के तौर पर दी जाती थी। एसपी ने इस अड्डे को पंजाब में सबसे बड़ा रैकेट बताया है।
