Bigg Boss 14: सलमान ने फिर मारा ताना तो गुस्से से भड़के रुबीना के पति अभिनव- ये करती है तो मैं थोड़े ही भुगतूं?




इस वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर अभिनव शुक्ला ने कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की थी। सलमान ने जब ‘फॉल्स नैरेटिव’ टर्म के इस्तेमाल को लेकर रुबीना से सवाल किया तो अभिनव बीच में बोलने लगे। लेकिन सलमान ने उन्हें रुबीना का ‘वॉर्स्ट हाफ’ बोलकर चुप करा दिया और कहा कि वह रुबीना का माउथ पीस न बनें तो बेहतर होगा। उस वक्त तो अभिनव माफी मांगकर चुप रह गए।
पढ़ें: सलमान ने मारा ताना-तुम्हारी मिसेज भी तो यही करती हैं
लेकिन अब आने वाले एपिसोड में उनका पारा हाई होने वाला है और वह सलमान को करारा जवाब देंगे। मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें घरवालों के साथ सलमान नॉमिनेशन प्रक्रिया करवा रहे हैं और वह सभी घरवालों से उन सदस्यों का नाम पूछते हैं जिनकी राह में वो शो में कांटे बिछाना चाहते हैं। अभिनव इस टास्क में एजाज़ खान पर उंगली उठाते हैं और कहते हैं कि एजाज़ बहुत ही साइलेंटली (चुपचाप) किसी को भी इन्फ्लुएंस कर देते हैं।’ यह सुनते ही सलमान तपाक से बोलते हैं, ‘आपकी मिसेज (रुबीना दिलैक) भी तो हमेशा वो करती हैं।’
अभिनव का गुस्से से खौला खूल, सलमान को दिया जवाब
सलमान के मुंह से ऐसी बात सुनकर जहां रुबीना हैरानी से देखने लगती हैं तो वहीं अभिनव गुस्से में आ जाते हैं और सलमान को जवाब देते हुए बोलते हैं, ‘ये करती है तो इसका मतलब यह थोड़ी है कि उसका खामियाजा मैं भुगतूं?’ यह सुनकर सलमान गुस्से से अभिनव की ओर देखते हैं। हालांकि यह तो प्रोमो में दिखाई गई एक छोटी सी झलक है। लेकिन असल में पूरा वाकया क्या है, यह 11 जनवरी के ‘सोमवार का वार’ एपिसोड में पता चलेगा।
