channel india
बड़ी खबर: घर के छत पर रखे पानी टंकी मे मिला बच्ची का शव,इलाके मे सनसनी!!


रायपुर(चैनल इंडिया)22/04/2020- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से कुछ दूर टेमरी गाँव से ये मामला सामने आया है, बच्ची एक(1) साल की थी| बच्ची का शव घर के ऊपर स्थित पानी टंकी मे मिला,हत्या करने के बाद पानी टंकी मे फेकने की आशंका बताई जा रही है| मामला माना थाना पुलिस के अंतर्गत है ऑर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है| 
