खबरे छत्तीसगढ़
बड़ी खबर: लॉकडाउन के दौरान अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही, 150 लीटर महुवा शराब के साथ साथ 50 बोरी महुआ पास मिला!!


महासमुंद जिले की सबसे बड़ी कार्यवाही
सरायपालि(चैनल इंडिया)21/04/2020- लॉकडाउन के दौरान पुलिस लगातार लॉकडाउन तोड़ने वाले ऑर अवैध धंधा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है | इसी बीच आज महासमुंद जिले मे पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के मार्गनिर्देशन , एएसपी मेघा टेम्भूलकर , एसडीओपी विकास पाटले के निर्देशन ने टीआई मल्लिका तिवारी द्वारा विजय मिश्रा एएसआई , ईश्वर राणा , संजय यादव , टीकाराम साहू , अनिल मांझी , भुपेश प्रधान व अन्य द्वारा सरायपाली से 10 किलोमीटर दूरस्थ ग्राम बोडेसरा के कांटा तालाब के पास 3 अलग अलग भट्टी बनाकर उसमें महुआ शराब बनाया जा रहा था । जिसमे 150 लिटर महुआ शराब जब्त किया गया है ऑर साथ ही 50 बोरी महुआ पास भी जब्त किया गया है| अभी घटना स्थल पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ के बाद अन्य और लोगों के शामिल होने पर उनकी भी गिरफ्तारी होंगी ।
