channel india
बड़ी खबर: मुखबीरी के शक में नक्सलियों ने की सरपंच पति की पीट-पीटकर हत्या, गाँव में दहशत का माहौल


राजनांदगांव। सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी हैं लेकिन बार-बार नक्सली अपनी उपथिति दर्ज करा रहें हैं। ऐसे में एक और ताजा मामला सामने आया है, मामला मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परदोनी का हैं जहां परदोनी सरपंच के पति की नक्सलियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी हैं।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीरी की शक में देर रात नक्सलियों ने सरपंच के पति को घर से बाहर जंगल ले जाकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव मे दहशत का माहौल हैं। मृतक का नाम नैनराम हैं। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुँच चुकी हैं, जांच जारी हैं।
