“कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला: मल्टीप्लेक्स टिकट अब सिर्फ ₹200 तक”

“कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला: मल्टीप्लेक्स टिकट अब सिर्फ ₹200 तक”

नई दिल्ली। कर्नाटक सरकार ने मल्टीप्लेक्स एवं सिंगल‑स्क्रीन थिएटर्स में फिल्‍म टिकटों की अधिकतम कीमत ₹200 तय कर दी है। इस नियम को लागू करने के लिए सरकार ने 'कर्नाटक सिनेमाज नियम, 2014' में संशोधन करते हुए यह सीमा निश्चित की है। नया प्रावधान प्रदेश में हिंदी, कन्नड़, अंग्रेज़ी किसी भी भाषा की फ़िल्म के लिए लागू होगा और इसमें Entertainment tax भी शामिल है ।

इस फैसले का मुख्य उद्देश्य सिनेमा प्रेमियों को सस्ती टिकट दरों पर फिल्म देखने का मौका देना है, खासकर सोशल थीयेटर दर्शकों को। प्रतिक्रिया में दर्शक इसे स्वागतयोग्य कदम बता रहे हैं, लेकिन मल्टीप्लेक्स ऑपरेटरों ने इसके राजस्व पर पड़ने वाले असर की चिंता जताई है ।

बाजार में बदलाव का आरंभ हो चुका है – PVR‑INOX जैसे थियेटर चेन के शेयरों में ऐलान के तुरन्त बाद गिरावट देखी गई है, जिससे इनकी मुनाफाखोरी पर असर पड़ सकता है। कहा जा रहा है कि बड़े बजट की फिल्में अब टिकट संख्या पर निर्भर होंगी, क्योंकि टिकट खर्च कम होने से उनकी प्रारंभिक कमाई पर असर पड़ेगा ।