BREAKING
BIG BREAKING: CRPF और नक्सलियों के बीच खूनी संघर्ष, अभी तक चल रही है दोनों तरफों से ताबड़तोड़ फॉयरिंग


जगदलपुर| जगदलपुर में जवानो के बीच ही खूनी संघर्ष हो गई, आप को बता दें की यह मामला केशलूर के पास स्थित सेड़वा कैम्प का है जहां सीआरपीएफ 241 बटालियन के जवानों के बीच हुआ खूनी संघर्ष। इन जवानो के बीच एक विवाद चल रहा था जिस दौरान विवाद के बीच मे ही एक जवान ने ताबड़तोड़ फॉयरिंग की और मौके पर ही एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई |
आप को बता दें की दो जवान गंभीर रूप से घायल है, जिनके बेहतर इलाज के लिए उन्हे रायपुर ले जाने
तैयारी की जा रही है | बताया जा रहा है की दोनों जवानो की हालत काफी गंभीर है |
इससे पहले जगदलपुर में जवानों के बीच खूनी संघर्ष….सीआरपीएफ 241 बटालियन के जवानों के बीच हुआ खूनी संघर्ष… विवाद के दौरान एक जवान ने की ताबड़तोड़ फॉयरिंग…. मौके में एक सीआरपीएफ जवान की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल..घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाने की तैयारी….केशलूर के पास स्थित सेड़वा कैम्प का मामला…..
इससे पहले आज सुबह बीजापुर में आत्मसमर्पित नक्सली DVC कमांडर मल्लेस की माओवादियों ने हत्या कर दी। आत्मसमर्पण के बाद DRG में पदस्त था मल्लेस…गृह ग्राम कोतरापाल गया हुआ था मल्लेस,तभी घेरकर माओवादियों ने कर दी हत्या…माओवादियों ने देर शाम दिया घटना को अंजाम…जांगला थाना क्षेत्र का मामला…खबर की जानकारी मिलते ही मल्लेस की धर्पत्नी ज्योति पहुंच चुकी है मातवाड़ा कैम्प..
