BREAKING
Big Breaking: करंट की चपेट में आई यात्रियों से भरी बस, ड्राइवर समेत 6 की मौत… कई जुलसे


जालोर। लोग 2020 के गम से अभी तक उभरे नही हैं वहीं 2021 कहर ढाह रही हैं। ताजा मामला राजस्थान के जालोर जिले के महेशपुर गांव का हैं जहां एक यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिससे की इसमें सवार लोग बुरी तरह झुलस गए पूरी बस आग की चपेट में आने से ड्राइवर समेत 6 लोगों के मौत की सूचना है ।वही बस में सवार तकरीबन सभी लोग झुलसे हैं, जिनको इलाज के लिए जालौर भिजवाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ गंभीर लोगों को जोधपुर लाने की बात सामने आई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला महेशपुर गांव पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किए। यह सभी लोग जैन समुदाय से जुड़े बताए जा रहे हैं जो कि तीर्थाटन पर थे।
दरअसल, रास्ते में बिजली के तार झूलते देख ड्राइवर ने बस रोक दी। बस का कंडक्टर या खलासी बस की छत पर पहुंचा और एक डंडे की मदद से बिजली के तार को ऊपर उठा कर बस को निकालने की कोशिश की जा रही थी। इसी दौरान डंडे से बिजली का तार झटक कर बस से अटक गया। जिससे कि बस में करंट दौड़ गया। इसके बाद बस में सवार अन्य लोग भी करंट की चपेट में आए और देखते ही देखते बस में भी आग पकड़ ली।
