क्राइम
भाटापारा: अवैध शराब बिक्री करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार



भाटापारा। पुलिस अधीक्षक महोदय आई के एलेसेला बलीदाबाजार के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध शराब / जुआ / सट्टा में सख्त कार्यवाही करने हेतु दो टीम बनाकर दो अलग – अलग जगहों पर रेड कार्यवाही किया गया। ग्राम निपनिया मोपका की और टीम रवाना होकर मुखबार के सूचना के आधार पर एक व्यक्ति जो सफेद शर्ट पहना है जो साथ में एक थैला रखा है जिसमें अवैध रूप से शराब लेकर पैदल रोड से बस्ती तरफ जा रहा है सूचना पर व कार्यवाही किया मौके पर आरोपी चन्द्रकुमार ध्रुव पिता दुकालु राम उम्र 22 साल साकिन पौसरी जो अवैध शराब के साथ रंगे साथ पकड़ा गया आरोपी को अवैध शराब ले जाने के संबंध में दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जाफ़ौ का नोटिस दिया गया आरोपी द्वारा कोई कागजात नही होना लिखकर दिया है । आरोपी के कब्जे से 35 पॉव देशी मशाला शराब जुमला कीमती 3500/ को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34( 2 ) आब एक्ट का घटित करना पाये जाने से समय सदर में दिनांक 02.02.21 के 18.30 बजे गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड में जेल भेजा।
इसी क्रम में एक अन्य टीम द्वारा ग्राम मोपका तरफ रवाना होकर हमराह पेट्रोलिंग स्टाफ के मौके पर रेड किया ग्राम मोपका में योगेश वर्मा पिता लखन वर्मा 35 साल साकिन मोपका का कब्जे से 18 पाय देशी मशाला शराब जुमला कीमती 1800 का समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । दोनों आरोपियों को धारा 91 जा.फ़ौ का नोटिस दिया गया जो कोई कागजात नही होना लिखकर दिया है । आरोपियों का कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34(1) उलंघन करना पाये जाने से समय सदर पर गिरफ्तार कर मुहचलका पर रिहा किया गया है ।
आरोपी के नाम पता हैं, 1. नन्दकुमार घुष पिता दुकालू राम पुर उम्र 22 साल साकिन पौंसरी थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार – भाटापारा और 2. योगेश वर्मा पिता लखन वर्मा उम्र 35 साल साकिन मोपका थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदा बाजार भाटापारा।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामअवतार धाना प्रभारी थाना भाटापारा ग्रामीण , सहा उप निरीक्षक जगसिंह प्र.आर. 253 घनस्याम वर्मा , आर. 168,303,546,771.422 : 400 म.आर 986 एवं सना भाटापारा ग्रामीण पुलिस का विशेष योगदान रहा।
