channel india
भक्तराज गुहा ने धर्म के मार्ग पर चलकर समाज की शोभा बढ़ाई…. रूपसिंग


गरियाबंद। गरियाबंद के ग्राम बिजली में भक्त गुहा राज निषाद जयंती कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू अतिथि के रूप शामिल हुए| साहू ने संबोधन करते हुए कहा कि श्रृंगवेरपुर के राजा गुहा राज निषाद भगवान राम के परम भक्त के साथ-साथ सहपाठी सखा थे जिन्होंने अपनी मित्रता का धर्म निभाया था आप ऐसे समाज के अनुयायी है| समाज को और अग्रसर की ओर ले जाना है ताकि समाज के आने वाली पीढ़ी हमें याद रखें| उन्होने आगे कहा कि समाज में हम सब साथ मिलकर काम करें सभी शिक्षा को महत्व देवें तभी समाज का विकास संभव है|
निषाद समाज पहले से ज्यादा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है| इस समाज की पुष्टि ग्रंथों में बहुत प्राचीन है, भगवान का सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है| निषाद समाज का प्रमाणीकरण ग्रंथों से बहुत पहले ही हो चुका है| समाज के लोग भगवान को नाव से पार कराकर सेवाभावी होने का परिचय जहां दिया है, वही पर धर्म प्रेमी होने का प्रमाण भी दिया है| भक्तराज गुहा ने धर्म के मार्ग पर चलकर समाज की शोभा बढ़ाई है|
साहू ने समाज को संगठित होकर चलने व अपने पैतृक व्यवसाय को अपनाकर समाज को साथ लेकर चलने की बात कही समाज के लोग विकास को लेकर मिलजुल कर काम करें एवं बच्चों की शिक्षा की ओर ध्यान दे | भारतीय साहित्य के प्रमाण के आधार पर इतना तो सत्य है कि आदि ग्रंथों में निषाद संस्कृति की प्रेरणा सूत्र रही है निषाद के इतिहास के बराबर किसी भी में नहीं है इस दौरान कार्यक्रम के पहले ग्राम में भव्य तरीके से कलश यात्रा निकाली गई|
जिसमें समाज की युवती महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया भजन कीर्तन रामायण का निषाद प्रसंग का पठन हुआ भक्त राज गुहा की वैदिक रीति से पूजा अर्चना कर समाज के लोगों ने आशीर्वाद लिया समाज के युवक युवती एवं महिलाओं में जयंती को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया|
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू का गाने बाजे एवं फूल मालाओं के साथ भव्य तरीके से स्वागत किया गया श्री साहू को अपने बीच पाकर समस्त ग्रामवासी निषाद समाज एवं ग्राम के प्रमुख गणों में काफी उत्साह दिखाई दिया| साहू ने भी समस्त ग्रामवासी एवं निषाद समाज को अतिथि के रूप में आमंत्रित करने पर बहुत-बहुत धन्यवाद एवं बधाई प्रेषित की और भक्तराज गुहा की वैदिक विधि से पूजा अर्चना कर समाज एवं समस्त ग्रामवासियों के लिए सुख शांति समृद्धि के लिए कामना की ।
