BREAKING
उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं के लिए बेहतर अवसर,28 फरवरी तक प्रविष्टियों के लिए मिल रहा आमंत्रण


बलौदाबाजार|उत्कृष्ठ कार्य कर समाज को नई दिशा देने वाली महिलाओं के लिए अच्छी पहल की जा रही है|बता दे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं से 28 फरवरी तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक महिलायें संयुक्त जिला कार्यालय स्थिम महिला एवं बाल विकास कार्यालय में उक्त तिथि तक प्रस्ताव जमा कर सकते हैं।
चयनित महिला को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर.कच्छप ने बताया कि प्रस्ताव के इच्छुक महिलायें साहित्य, संस्कृति, लोककला, समाज सेवा, महिला एवं बच्चों के विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हाने चाहिये।उम्र नामांकन की अंतिम तिथि तक 25 वर्ष अथवा इससे अधिक होने चाहिये। इच्छुक महिलायें आवेदन के साथ संक्षिप्त में कार्य-विवरण भी प्रस्तुत करेंगे।
