Special News
फर्जी पत्रकार बन कर रहा था शराब तस्करी , शराब और हथियार के साथगिरफ्तार

रायपुर। राजधानी पुलिस एक ऐसे व्यक्ति को शराब और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जो एक मासिक पत्रिका का पत्रकार आईडी बनाकर अपने पास रखा था। पुलिस ने उक्त कथित पत्रकार के साथ एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। लंबे समय से शराब और हथियार का कारोबार कर रहे इस युवक को पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी। रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि लॉकडाउन के दौरान शंकरनगर में शराब बिक रही है।
पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ने टीम तैयार की और आरोपी जतिंद्र आकाश सिंह के घर से 2 नग पिस्टल, एक रिवाल्वर, 8 नग जिंदा कारतूस, चार नग धारदार हाथियार एवं टेबलेट, 42 नग कोडिन सिरप और एक कार जब्त किया है। राजधानी पुलिस ने आरोपी के एक और अन्य साथी मयंक अग्रवाल को भी हिरासत में लिया है। आरोपी कथित पत्रकार के घर से महंगी अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतले जब्त की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ खम्हारडीह पुलिस ने 25 आम्स्र एक्ट, नारकाटिक्स एक्ट एवं धारा 34 2 आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।

