लेफ्टिनेंट कमांडर यशस्वी सोलंकी बनी राष्ट्रपति की पहली महिला ADC

Lieutenant Commander Yashasvi Solanki

लेफ्टिनेंट कमांडर यशस्वी सोलंकी बनी राष्ट्रपति की पहली महिला ADC

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर यशस्वी सोलंकी को देश की राष्ट्रपति का एड-डी-कैंप (ADC) नियुक्त किया गया है। यह पहला मौका है जब किसी महिला अधिकारी को यह सम्मानजनक और प्रतिष्ठित जिम्मेदारी सौंपी गई है।