लेफ्टिनेंट कमांडर यशस्वी सोलंकी बनी राष्ट्रपति की पहली महिला ADC
Lieutenant Commander Yashasvi Solanki

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर यशस्वी सोलंकी को देश की राष्ट्रपति का एड-डी-कैंप (ADC) नियुक्त किया गया है। यह पहला मौका है जब किसी महिला अधिकारी को यह सम्मानजनक और प्रतिष्ठित जिम्मेदारी सौंपी गई है।