channel india
बलरामपुर : त्रिकुंडा ग्रामपंचायत में आसमानी कहर से एक बृद्ध की मौत, नगरपंचायत उपाध्यक्ष अमित यादव ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनो को सौपा


बलरामपुर | जिला के रामचन्द्रपुर ब्लॉक के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के त्रिकुंडा ग्राम में आकाशीय बिजली और तेज ओला बृष्टि के साथ बारिश से यहाँ एक मकान का दिवार गिर गया , जिससे जिससे वहा पर रह रहे एक बृद्ध बुरी तरह चपेट में आ गया था ,जिसकी सुचना इस क्षेत्र के विधायक बृहस्पति सिंह को मिला उसके बाद उनके द्वारा उपचार हेतु तत्काल वाड्रफनगर हॉस्पिटल भेजवाया गया । जहाँ उन्होंने अपने कार्यकर्ता एवं नगरपंचायत के उपाध्यक्ष अमित यादव को सूचित किये की ग्रामीण बृद्ध का अच्छे से ध्यान रखते हुए इलाज में कोई कमी न हो जिस पर वाड्रफनगर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अमित यादव द्वारा त्रिकुंडा निवासी रामबृक्ष पिता लखन गोड़ को गंभीर अवस्था में वाड्रफनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज करवाये पर उनके मरीज हालात में कोई सुधार न होने पर उनको अंबिकापुर के लिए रिफर करवाये |
लेकिन एम्बुलेंस में बैठाने के लिए स्वास्थ्य टीम लेने को गए तो उनका शरीर शून्य हो गया था । जिसके बाद डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया । उसके बाद उपाध्यक्ष अमित यादव द्वारा वहा पोस्टमार्टम करवा कर उनके शव को उनके परिजनों के साथ उनके ग्राम में भेजवाये ।।
