क्राइम
बलौदाबाजार: अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार



बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक महोदय आई.के.एलेसेला बलौदाबाजार के द्वारा अवैध शराब जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर निरीक्षक विजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु थाना के स्टाप व मुखबीर को निर्देश दिया गया था कि मुखबीर सूचना मिली कि एक बिना नंबर काले रंग की महिन्द्रा डियूरो स्कूटी में दो व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब लेकर सिद्ध बाबा शराब भटठी से ग्राम पेण्ड्री कि ओर जा रहे है। सूचना पर हम. स्टाफ एवं गवाह के मौके सिद्ध बाबा शराब भटठी से ग्राम पेण्ड्री मेन रोड हैदर ढाबा के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गयाा।
आरोपीगण 1. शिव साहू S/O राजेन्द्र साहू उम्र 36 वर्ष 2. विक्रम साहू S/O ईश्वर साहू उम्र 29 वर्ष दोनो साकिनान ग्राम कोलिहा थाना भाटापारा ग्रामिण जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0 से 36 पाव देशी मदिरा मशाला कुल 6.480 बल्क लिटर शराब एवं एक काले रंग की बिना नम्बर स्कूटी महेन्द्र डियूरो को विधिवत जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आब0 एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही उप निरीक्षक हितेश जंघेल, सउनि विजय केशरिया, प्रधान आरक्षक अंशुमन पाण्डे, आरक्षक राकेश ठाकुर का विशेष योगदान रहा ।
