channel india
इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन को जल्द लांच कर सकती है ऑडी , महज 30 मिनट में होगी चार्ज ,जानें लांचिंग पर क्या है रिपोर्ट


नई दिल्ली। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी ऑडी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन को जल्द लॉन्च करने जा रही है। जिसके लिए कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टीजर भी जारी करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑडी ई-ट्रॉन का एक नया टीजर जारी किया है। जिसकी लांचिंग की खबरें मार्केट में तूल पकड़ रही हैं।
बता दें ऑडी ने ई-ट्रॉन का खुलासा सबसे पहले 2019 में किया गया था। जिसके बाद से लगातार इस कार की लांचिंग पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इसकी लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं इस कार का ग्लोबल डेब्यू 9 फरवरी 2021 को किया गया है। डिजाइन की बात करें तो ऑडी ई-ट्राॅन को पूरी तरह से एक कूपे सेडान का डिजाइन दिया गया है। जिसे 2018 के लॉस एंजेलेस मोटर शो में कांसेप्ट कार के तौर पर भी पेश किया गया था।
यहां खास बात यह है कि कॉन्सेप्ट डिजाइन के मुकाबले इसके मौजूदा डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। वहीं इसे भारतीय बाजार में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसमें इसके डिजाइन में सिंगल फ्रेम ग्रिल, हेडलाइट, टेललाइट की झलक मिली थी। जानकारी के लिए बता दें, ऑडी ई-ट्राॅन जीटी में पोर्शे टायकन के चेसिस की इस्तेमाल किया गया है।
ई-ट्रॉन में कुल दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का प्रयोग किया जाएगा। इसके एक्सल में लगाई गई मोटर 309Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगी वहीं रियर मोटर का आउटपुट 355Nm तक सीमित होगा। ऑडी का दावा यह कार एक बार चार्ज करने पर 400 किमी तक की रेंज देगी। जिसे चार्ज होने में 11kW और 22kW के चार्जर से क्रमश: 8.5 घंटे और 4.5 घंटे का समय लगेगा। इसके साथ ही इसमें कंपनी एक पॉवरफुल 150kW चार्जर का भी प्रयोग करेगी। जो 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
फिलहाल इस कार के इंटीरियर को लेकर कोई खास जानकारी सामनें नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह काफी हद तक अंतर्राष्ट्रीय मॉडल की तरह होगा। इसमें वॉयस कंट्रोल सिस्टम और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
