channel india
बहोत ही कम उम्र में छोटे-छोटे बच्चों ने बनाली है अपनी ही बैंड पार्टी, मिलने लगे परफॉर्म करने का ऑर्डर


धमतरी: धमतरी के मकई तालाब के पास रहने वाले छोटे-छोटे बच्चो ने अपना ही बैंड पार्टी बना लिया और अपने सपने साकार करते नज़र आरहे है|
बच्चे ने उम्र में अपने बराबर के दोस्तों को गाना-बजाना सिखाया। इसके बाद अब ग्रुप को शादी, पार्टी समेत अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में परफॉर्म करने का आॅर्डर मिल रहा है। इससे बच्चों की इस बैंड पार्टी की कमाई भी हो रही है। इससे उनके जेब खर्च व घर खर्च के लिए पैसे से सहयोग कर पा रहे हैं। बच्चों की इस बैंड पार्टी की चर्चा आस पास के एरिया में भी हो रहा है।
धमतरी के मकई तालाब के किनारे बसे हुए स्लम बस्ती में रहने वाला राजू व अन्य बच्चों ने 9 लोगों की टीम बनाकर अपनी एक बैंड पार्टी खड़ी कर दी। जो कि पढ़ाई के साथ यह काम भी कर रहे हैं। इस ग्रुप में कुल 9 बच्चे हैं और सभी ढोल या बाजा बजाना जानते हैं। ग्रुप लीडर राजू ने खुद किसी तरह पैसे जमा करके बाजा खरीदा। खुद से बजाना भी सिख गया। इसके बाद अपने पड़ोस के दोस्तों को इकट्ठा कर उन्हें भी बजाना सिखाया।
ग्रुप लीडर राजू का कहना है कि उसकी टीम स्थानीय शादियों, सगाई, जन्मदिन जैसे छोटे छोटे आयोजन में अपना परफॉर्मेंस देती है, जिससे इन बच्चों की कमाई होती है। राजू का कहना है कि वो बड़ा होकर एक धूमाल पार्टी खड़ा करेगा।
