खबरे छत्तीसगढ़
केंद्र सरकार के आन लाइन खरीदी को स्वीकृति से व्यापारियों को होगा आर्थिक नुकसान :– मोहशीन मेमन


सरायपाली(चैनल इंडिया) :— मुसीबत के वक्त अपने अपने छेत्र के व्यापारी बंधुवो ने मदद की ना कि इस ऑनलाइन वालो ने,मुसीबत के वक्त ये लोग बिल में छुपे हुए थे,फिर भी इन ऑनलाइन वालो को सरकार द्वारा तवाज्जो देना निंदनीय व देश के व्यापारियों का अपमान है । सरकार के इस अव्यवहारिक कदम का हम सभी विरोध करते है ।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रतिनिधि मोहशीन मेमन ने सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुवे कहा कि जब लॉक डाऊन नहीं खुल रहा हो तो,आनलाइन खरीदी क्यों चालू किया जा रहा है । एक ओर सरकार व्यापारी वर्ग से कहती है कि अपने अपने क्षेत्र में सभी को आर्थिक तौर पर मदद करे , भोजन राशन की जो व्यवस्था हो सके करे,राहत कोष में डोनेट करने आगे आए. ऐसा हो भी रहा है जिससे जितना हो रहा है मदद कर रहे है,परन्तु आपने ऑनलाइन खरीदी चालू करके उन्ही छोटे व्यापारी वर्ग की रीढ़ की हड्डी तोड़ रहे है हम ऑनलाइन खरीदी नहीं करेंगे,अपनी जरूरतें रोक कर अपने क्षेत्र के ही व्यापारी बंधूवो से खरीदी करेंगे ।

