गुजराती न्यूज सर्विस (GNS) ने गणेश शर्मा को राजस्थान राज्य का ब्यूरो चीफ किया नियुक्त

गुजराती न्यूज सर्विस (GNS) ने गणेश शर्मा को राजस्थान राज्य का ब्यूरो चीफ किया नियुक्त

पत्रकारिता में अनुभव और समर्पण को मिला सम्मान
जयपुर। राष्ट्रीय वायर न्यूज़ एजेंसी गुजराती न्यूज सर्विस (GNS) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वरिष्ठ पत्रकार गणेश शर्मा को राजस्थान राज्य के लिए ब्यूरो चीफ (न्यूज़) के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 जुलाई 2025 से प्रभाव में आ चुकी है और इसकी पुष्टि GNS के गांधीनगर मुख्यालय से जारी आधिकारिक पत्र द्वारा की गई है।

GNS के मुख्य संपादक और सीईओ ध्रुमित ठक्कर ने कहा कि गणेश शर्मा को यह पद उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में दीर्घ अनुभव, निष्पक्ष रिपोर्टिंग और समाज के प्रति उनकी जवाबदेही को देखते हुए प्रदान किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान से जुड़ी खबरों को और अधिक गति, गंभीरता और प्रमाणिकता के साथ देशभर में प्रसारित किया जाएगा।

नव नियुक्त ब्यूरो चीफ को एजेंसी द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि वे मुख्यालय से प्राप्त सभी दिशा-निर्देशों और नियमों का पालन करें। एजेंसी की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता अथवा नियमों का उल्लंघन करने पर नियुक्ति रद्द की जा सकती है।

गणेश शर्मा की नियुक्ति से GNS को राजस्थान जैसे प्रमुख राज्य में न्यूज़ कवरेज को और अधिक मज़बूती मिलने की उम्मीद है। उन्होंने वर्षों तक जमीनी स्तर पर पत्रकारिता की है और कई अहम मुद्दों को प्रमुखता से उजागर किया है। उनकी सक्रिय भूमिका से प्रदेश की स्थानीय और राज्य स्तरीय खबरों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा।

GNS, जो कि देशभर में एक सशक्त और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क के रूप में उभर रही है, ने यह भी जानकारी दी है कि श्री गणेश शर्मा को यह नियुक्ति पत्र संबंधित राजकीय विभागों, जनसंपर्क कार्यालयों और प्रशासनिक इकाइयों में प्रस्तुत करना आवश्यक होगा ताकि उनकी पहचान अधिकृत रूप से मान्य हो सके।

इस अवसर पर शर्मा ने GNS के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, "यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मुझे राजस्थान के लिए ब्यूरो चीफ जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का अवसर मिला है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखते हुए कार्य करूंगा।"