balodabazar c.g.
एपेक्स बैंक अध्यक्ष ने की धान खरीदी की समीक्षा


बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (एपेक्स बैंक) के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने जिला मुख्यालस स्थित नोडल बैंक कार्यालय में सहकारी बैंक प्रबंधकों की बैठक लेकर धान खरीदी और गोधन न्याय योजना की समीक्षा की।
बैठक में संसदीय सचिव एवं विधायक शकुन्तला साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, बैंक के सीईओ एस.के. जोशी एवं अतिरिक्त सीईओ एस.पी. चन्द्राकर भी उपस्थित थे। चन्द्राकर ने बैठक में शाखा वार धान खरीदी एवं गोधन न्याय की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीईओ ने बताया कि 28 तारीख तक जिले में कुल पंजीकृत किसान 165289 में से धान बेचने वाले किसानों की संख्या 159884 है जो कि 96.73 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि इस तिथि तक धान की खरीदी 6 लाख 58 हजार मीटरिक टन हुआ है। उन्होंने बैंक वसूली सहित अन्य जानकारी भी ली। संसदीय सचिव साहू ने कहा कि किसानों की उन्नति में सहकारी बैंक की प्रमुख भूमिका है। किसान इसे अपना बैंक समझते हैं। धान खरीदी के सफलता पूर्वक संचालन पर उन्होंने सहकारी बैंक कर्मियों एवं समिति प्रबंधकों को बधाई दी।
