कवर्धा
एनिमिक माताओ व कुपोषित बच्चों को मिला सूखा राशन


कवर्धा(चैनल इंडिया)-राज्य सरकार के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों के हितग्राहियों को कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन में भी पोषण आहार से वंचित न होना पड़े इसके लिए हितग्राहियों के घरों में सुखा राशन पहुने का आदेश प्राप्त हुआ था जिसके चलते तरेगाव परियोजना के सेक्टर दलदली के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र सलगी कार्यकर्ता मनौता , आंगनबाड़ी केन्द्र झोला कार्यकर्ता रेखा रानी के द्वारा एनिमीक महिलाओं व कुपोषित बच्चों को सुखा राशन समाग्री दिया गया ।
