channel india
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने मास्क बनाकर किया वितरण


सक्ती / जांजगीर चम्पा | कोरोना वायरस के कहर से पूरे विश्व सहित भारत देश में हाहाकार मचा है जहां इससे बचाव के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन एवं समाजसेवियों से सहयोग लेकर बेहतर कार्य कर रही है वहीं इस दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता ने भी सहयोग के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। ज्ञात हो कि सक्ती वार्ड क्रमांक 13 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शशि सरकार एवं सहायिका श्रीमती लता सोनी ने जब से इस पद पर पदस्थ होकर बच्चों के स्वास्थ्य से लेकर उनके नैतिक और शारीरिक विकास के लिए तत्पर रहकर कार्य करते रहे वहीं अब कोरोना वायरस से बचाव के लिए श्रीमती शशि सरकार एवं श्रीमती लता सोनी ने आंगनबाड़ी में आने वाले कुपोषित बच्चे एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए स्वयं मास्क का तैयार कर उसे वितरित किया जा रहा है। जहां इस कार्य की प्रशंसा वार्ड पार्षद गजाधर यादव ने की है, एवं वार्ड के कार्यकर्ता एवं सहायिका के साथ मिलकर मास्क का वितरण करने में सहयोग किया वहीं इसकी प्रशंसा सक्ती नगर में की जा रही है ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शशि सरकार एवं सहायिका श्रीमती लता सोनी ने अपने घर में सिलाई मशीन से सैकड़ों मास्क तैयार कर वार्ड में वितरण किया इस संबंध में श्रीमती शशि सरकार का कहना है कि वर्तमान समय में किसी भी तरह से एक दूसरे का मदद करना पुण्य का काम है उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन एवं समाजसेवियों के द्वारा जहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं वहीं जरूरतमंदों को खाद्यान वितरण भी किया जा रहा है ऐसे में हमारे द्वारा वर्तमान समय में कोरोना से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं आवश्यक वस्तु मास्क तैयार कर वितरण किया जा रहा है उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में आप आगे आकर शासन प्रशासन एवं जरूरतमंदों का सहयोग करें।
