channel india
जनता की समस्या में आगे आये सुलोनी पंचायत के अनंत जीवन जन कल्याण समिति


पंकज कुर्रे की रिपोर्ट
सारंगढ़ | अनंत जीवन जन कल्याण समिति छत्तीसगढ़ के बैनर तले सारंगढ़ तहसील के सुलोनी पंचायत में समिति के सभी सदस्यों द्वारा घर -घर जाकर जरूरत मंद लोगों को राशन के साथ ही साथ कोरोना महामारी से बचने के लिए माक्स का वितरण करते हुए सोशल डिस्टेन में रहने को कहाँ गया |

आज के इस परिस्थिति में अगर सभी जगह इसी तरह की चतुराई के साथ सभी लोगों में मित्रता भावना से सभी को सहयोगात्मक सोंच रखें तो बहुत जल्द कोरोना covid -19को भगा सकते हैं लोगों को जरूरत के सामाग्री चावल, दाल, सब्जी, तेल इत्यादि इस समिति द्वारा स्वेक्षा से घर घर पहुंचाया जा रहा हैं | जो बेहद ही सहरानीय हैं जब से वायरस आया हैं तब से मजदूरी ढप पड़ी हुई हैं जिसके वजह से घर घर में राशन समस्या चल रहा हैं जिसको लेकर अनंत जीवन जन कल्याण समिति सुलोनी द्वारा समस्याओं का समाधान करते नजर आये !
समिति के अध्यक्ष उत्तरा कुमार अजय, उपाध्यक्ष प्रभुदयाल बरेठ, सचिव अनिशा महेश, कोषाध्यक्ष सावित्री देवांगन, सह सचिव इत्यादि शामिल रहें |
