ambikapur
एनएच नवनिर्माण में धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने ईई और ठेकेदार को लगाई फटकार, फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश


अम्बिकापुर(चैनल इंडिया) 4 नवम्बर 2020। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने एनएच 130 अम्बिकापुर से शिवनगर तथा एनएच 43 अम्बिकापुर से पत्थलगांव सड़क नवनिर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एनएच के ईई (कार्यपालन अभियंता) वीके पटोरिया एवं दोनो एनएच के ठेकेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए तय कार्ययोजना के अनुसार समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि अम्बिकापुर शिवनगर रोड़ को 31 दिसंबर 2020 तक तथा अम्बिकापुर – पत्थलगाँव रोड को फरवरी 21 तक पूर्ण कराएं। इसमे किसी प्रकार की हीला-हवाला नहीं चलेगा।
कलेक्टर ने दोनों एनएच के निर्माण तथा मरम्मत के कार्यो का संज्ञान लेते हुए एनएच के ईई एवं ठेकेदारों को कलेक्टर कक्ष तलब कर सड़क निर्माण एवं मरम्मत की जानकारी लेते हुए तय समय पर निर्माण कार्य पूरा करने कहा। वही डायवर्सन सड़क के गड्ढो को भरने तथा जहां खुदाई प्रराम्भ नही हुआ है वहां के सड़क का मरमत कराने कहा। सड़क के मिट्टी से उड़ने वाली धूल से वाहन चालकों एवं यात्रियों सहित आस-पास के रह वासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए दिन में तीन बार टैंकर से पानी का छिड़काव करने के भी निर्देश दिए।
ईई पटोरिया ने बताया कि अम्बिकापुर- शिवनगर एनएच 130 के करीब 52 किलोमीटर में केवल लखनपुर और उदयपुर के बीच का मार्ग पूरा नही हो पाया है। उदयपुर में काम चल रहा है लखनपुर में भी शीघ्र काम चालू हो जाएगा। इसी प्रकार अम्बिकापुर से सीतापुर एनएच 43 करीब 63 किलोमीटर रोड में अम्बिकापुर से रघुनाथपुर के बीच कार्य चल रहा है।
