खबरे छत्तीसगढ़
पुलिस का एक चेहरा यह भी, जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर – गांव गांव घूमकर बांट रहे खाद्यान्न भोजन !!


सरायपाली(चैनल इंडिया) -:–– वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के विकराल रूप को देखते हुए देशभर में लाकडाउन लगाया गया है |जिसके कारण दैनिक रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों निशक्तजनों आश्रयहीन लोगों के समक्ष भोजन और राशन की समस्या खड़ी कर दी है ,ऐसे लोगों को भोजन की दिक्कत ना हो इसके लिए युवा समाजसेवी रूपेश कुमार द्वारा सरायपाली ब्लाक अंतर्गत डुड़ूमचुवा ,मोहनमुड़ा , बिजातीपाली ,पेलागड़ ,दर्राभाटा , मौलिखार , रक्सा , भगत सरायपाली ,सुखापाली ,झिलमीला, अंतर्ला ,बरडीह जाकर जरूरतमंद परिवारों को दैनिक आवश्यक सामग्री चावल ,दाल ,खाद्य तेल , आलू ,प्याज ,सोयाबीन बड़ी , बिस्किट ,शक्कर , चाय पत्ती ,मिर्च मसाला , साबुन , तथा मास्क घर घर जाकर ग्राम कोटवार ,सरपंच ,तथा ग्रामीण महानुभावों के सहयोग से वितरण किया जा रहा है |
मानवता से भरे इस अभियान में मुकेश साहू कलेण्डा , महेंद्र कुमार भोई जोगनीपाली ,तरुण गड़तियां बरडीह , विजय बाघ,आशिष बाघ , आकाश बाघ, झिलमिला , मोहन लाल नंद सराईपतेरा,दुखनाशन प्रधान बरडीह ,प्रकाश सोना अंतर्ला , शामिल है |

युवा समाजसेवी रूपेश कुमार पिछले 2 वर्षों से सामाजिक ,धार्मिक ,तथा खेल आयोजनों में भी विशेष रूचि दिखा कर सहयोग करते आ रहे हैं |
लाकडाउन बढ़ने की स्थिति में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा |
युवा समाजसेवी रूपेश कुमार वर्तमान में पुलिस मुख्यालय रायपुर में आरक्षक पद पर सेवारत हैं |
