channel india
अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा महिला मोर्चा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय ने जनता को बाटें निशुल्क मास्क, सामाजिक दूरी बनाकर चलने का दिया संदेश


राजस्थान |अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा महिला मोर्चा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय ने मेड़ता सिटी में कहीं महिलाओं एवं पुरूषों को कोहोराना की रोकथाम के लिए मास्क का निशुल्क वितरण किया | श्रीमति पाण्डेय ने कहा कि हम सभी देशवासी लॉकडाऊन में अपने घरों में ही रहना होगा , तभी सुरक्षित रहेगें | सरकार के निर्देशों का पालन करें एवं प्रशासन का सहयोग करें |

श्रीमति कृष्णा पाण्डेय ने कहा कि सरकार निशुल्क इलाज कर रही जो मरीज अस्पतालों से भाग रहे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और उनके खिलाफ राष्ट्र द्रोह का मुकदमा होना चाहिए |जो भी अस्पतालों से भाग रहे हैं उनकी सम्पत्ति सरकार लेकर निलाम करें तथा उनकी नागरिकता समाप्त होनी चाहिए |कृष्णा पाण्डेय ने कहा कि एकदूसरे से दो-दो मीटर की दुरी बनाकर रखे तथा भीड़ का हिस्सा ना बने | उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन का हमारे लिए बहुत प्रयास कर रही है अतः पुलिस का सहयोग करें |परिवार में किसी को भी सर्दी जुकाम सर् दर्द होने पर तुरंत अस्पताल में जाकर जांच करवाने के लिए प्रेरित करे | हर दो घंटे बाद स्वस्थ पानी एवं साबुन से हाथ धोना नहीं भूले |
