channel india
छत्तीसगढ़ के बाद अब इस पड़ोसी राज्य में होगी शराब की ऑनलाइन बिक्री



भोपाल| छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार भी शराब की ऑनलाइन बिक्री को मंजूरी देने की तैयारी में है। प्रदेश के वाणिज्य कर विभाग ने एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजा है। जैसे ही सचिवालय से प्रस्ताव पास होता है, इसे कैबिनेट में लाया जाएगा।
मध्यप्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार राज्य में शराब की ऑनलाइन बिक्री पर विचार कर रही है। ऐसा प्रदेश में शराब का अवैध कारोबार रोकने और रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। हालांकि, इस प्रस्ताव पर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री ही लेंगे|
उन्होने कहा- हमने नकली शराब और अवैध कारोबार को रोकने के लिए आबकारी विभाग के बड़े अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी है। सभी को बता दिया गया है कि राज्य में हर हाल में अवैध शराब के कारोबार को खत्म करना है। हालांकि, इसके बाद ही अगर कहीं कोई घटना होगी तो उसके लिए विभाग के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अफसर भी जिम्मेदार होंगे।
आबकारी मंत्री के अनुसार, इस फैसले का मुख्य उद्देश्य सरकार की आय को बढ़ाना और राज्य में शराब के अवैध कारोबार को रोकाना है। इसलिए सरकार आबकारी नीति में कई बड़े बदलाव भी करने जा रही है। उन्होंने आगे कहा, मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में शराब महंगी बिकती है। इसकी वजह से प्रदेश से सटे दूसरे राज्यों से शराब की बड़े स्तर पर तस्करी होती है, लेकिन इस फैसले के बाद इसमें भारी गिरावट देखने को मिलेगी।मुरैना में नकली शराब पीने से हुयी मौत पर उन्होने कहा की जांच चल रही है, कुछ पता चलने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा|
