खबरे छत्तीसगढ़
अवैध शराब पर थाना भाटापारा शहर द्वारा की गई कार्यवाही


थाना भाटापारा शहर
• अवैध शराब पर थाना भाटापारा शहर द्वारा की गई कार्यवाही
• अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
• आरोपी से 39 पौवा देशी मशाला शराब एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त।

–00–
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित कर रहे जुआ, सटटा ,आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पिताम्बर पटेल एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक मंजूलता राठौर के नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था कि दिनांक 13-06-2022 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि गोपाल गौशाला के पास मेन रोड नयापारा वार्ड भाटापारा के पास अवैध शराब रखकर परिवहन कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन घेराबंदी, रेड कार्यवाही कर दुर्गेश साहू पिता सोनू साहू उम्र 23 वर्ष साकिन शक्ति वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छ0ग0 को पकडे जिसके कब्जे से *एक काले रंग के कॉलेज बैग में रखे 39 पौवा देशी मशाला शराब जुमला 7.02 बल्क लीटर किमती 4290 रूपये एवं मोटर सायकल क्रमांक CG07-LG-9582 जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध 34(2) आब0 एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । *उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक युगल किशोर साहू आरक्षक उमेश वर्मा , ईकू पटेल का विशेष योगदान रहा थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
