खबरे छत्तीसगढ़
बिना मास्क लगाकर घूमने वालो पर की गई कार्यवाही !!


■ एसडीएम व एसडीओपी ने भी मोर्चा सम्हाला
सरायपाली(चैनल इंडिया) :– सरायपाली में जुआ व अवैध शराब की धरपकड़ के बाद सरायपाली एसडीएम व पुलिस प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंटिंग व बिना मास्क लगाकर घूमनेे वालो पर कार्यवाही तेज कर दी है । इसके लिए स्वयं एसडीएम कुणाल दुदावत व टीआई मल्लिका तिवारी ने जयस्तम्भ चौक में मोर्चा खोल दिया है । अभी बिना मास्क लगाने वालों को समझाईस व मास्क की जरूरत बताई जा रही है कल से सीधे जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी ।।
टीआई मल्लिका तिवारी ने जानकारी देते हुवे बताया कि जुआ व अवैध शराब के बाद अब बिना मार्क्स लगाए इधर उधर जाने वाले राहगीरों को एसडीएम सरायपाली के द्वारा व एसडीओपी विकास पाटले व थाना प्रभारी श्रीमती मल्लिका तिवारी के द्वारा जय स्तंभ चौक सरायपाली में चेकिंग पॉइंट बनाकर अनेक वाहन चालकों को रोककर समझाइश दी गई व दोबारा पकड़ में आने पर जुर्माना व वाहन जप्ती की कार्यवाहो हॉगी ।
ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस को रोकने राज्य सरकार द्वारा मास्क लगाने को आवश्यक घोषित किया गया है किंतु जनता है कि मानती नही आधे लोग भी मास्क नही लगा रहे है और न ही लोग इसकी गंभीरता को समझ रहे है । इसे ही ध्यान को रखते हुवे स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त कार्यवाही की जा रही है ।
