कल बस्तर के इरकभट्टी कैम्प में जवानों के साथ भोजन करेंगे अमित शाह

शाम को करेंगे वामपंथी उग्रवाद पर सुरक्षा की समीक्षा
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल सोमवार को अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ संवाद, ग्राम भ्रमण और बीएसएफ कैंप इरकभट्टी में दोपहर का भोजन करेंगे। वे बीएसएफ के जवानों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमित शाह आज व कल दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शाह 22 जून को दोपहर माना विमानतल से सीधे नवा रायपुर अटल नगर स्थित बंजारी सेक्टर-2 जाएंगे, जहां नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) के रायपुर परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमित शाह यहां से होटल मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचेंगे। यहां लंच के बाद एनएफएसयू और सीएफएसयू के परिसरों के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद होटल मेफेयर रिसॉर्ट में छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के डीजीपी और एडीजीपी के साथ सुरक्षा संबंधित बैठक करेंगे। इसके बाद वे वामपंथी उग्रवाद पर सुरक्षा की समीक्षा बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम होटल मेफेयर में करेंगे। कल सुबह 11.15 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बीएसएफ कैंप इरकभट्टी, नारायणपुर जाएंगे। अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ संवाद, ग्राम भ्रमण और बीएसएफ कैंप इरकभट्टी में दोपहर का भोजन करेंगे और कैंप में ही बीएसएफ के जवानों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमित शाह करीब 3.30 बजे इरकभट्टी कैंप से रायपुर आएंगे और शाम 4.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।