रक्षाबंधन पर्व के लिए नगरी नगर के राखी दुकानों में बढी चहल-पहल

रक्षाबंधन पर्व के लिए नगरी नगर के राखी दुकानों में बढी चहल-पहल

नगरी से संवाददाता राजू पटेल की रिपोर्ट 

नगरी। रक्षाबंधन पर्व आने वाले 19 अगस्त को है। इस रक्षाबंधन पर्व को लेकर हर बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर अपने लिए शुभकामनाएं मांगती है और हर भाई इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं की कब राखी पर्व आए। नगरी नगर के बजरंग चौक में राखी दुकान सजी हुई है। राखी दुकानों में राखी खरीदने वालों की चहल-पहल बढ़ने लगी है। वहीं बजरंग चौक पर लगे राखी दुकान गोपाल राखी सेंटर के रामगोपाल साहू ने बताया कि इस बार हमारे दुकान में नये नये विरायटी डिजाइन की राखी आई है जो ग्राहकों को पसंद आयेगी,अभी रक्षाबंधन पर्व हफ्ते भर का समय है,जिसके चलते राखी खरीदने वालों की चहल-पहल और बढ़ेगी।