स्वामी आत्मानंद विद्यालय रायकेरा में साइकिल पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

स्वामी आत्मानंद विद्यालय रायकेरा में साइकिल पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

घरघोड़ा से संवाददाता गौरीशंकर गुप्ता की रिपोर्ट 

घरघोड़ा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा में छत्तीसगढ़ शासन की माहिती सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत सत्र 2024-25 में अध्यनरत कक्षा 9 वीं की पात्र 57 बालिकाओ को नि:शुल्क सायकल का वितरण आज 8 अगस्त को घरघोड़ा जनपद पंचायत अध्यक्षा सहोद्रा राठिया, रायकेरा सरपंच चरण सिंह सिदार, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्षा कुमुदिनी राठिया, प्राचार्य शैलेंद्र कुमार कर्ण वरिष्ठ व्याख्याता रामकुमार पटेल, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला लोचन प्रसाद पटेल,सायकल वितरण प्रभारी तनुजा यादव एवं सभी विद्यालयीन स्टाफ की गरिमामय उपस्थिति में वितरित किया गया। साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल गए विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं का कहना है कि हम विद्यालय में दूसरे गांव से आकर अध्ययन करते हैं अब हमें साइकिल मिल जाने से हमें रोज विद्यालय पैदल आना नहीं पड़ेगा इससे हमारे समय बचेगा और हमें थकान से मुक्ति मिलेगी।
आपको बता दें कि यह विद्यालय हमेशा से ही प्राचार्य शैलेंद्र कुमार कर्ण के सक्रियता के कारण शासन के प्रत्येक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करता आया है| यहां का परीक्षा परिणाम भी सदैव उत्कृष्ट ही रहता है स्वच्छता के क्षेत्र में यह विद्यालय पूरे जिले में अपना स्थान रखता है।