3 जून से शुरू होगा 'राम दरबार' की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 5 जून तक पूरा हो जाएगा और 3 जून से शुरू होने वाले समारोह में 'राम दरबार' की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। एजेंसी के मुताबिक, नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, ट्रस्ट ने यह भी फैसला लिया है कि राज्य या केंद्र सरकार से किसी भी वीआईपी को समारोह में नहीं बुलाया जाएगा।