राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिक्षिका मधु कारकेल हुईं सम्मानित

राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिक्षिका मधु कारकेल हुईं सम्मानित

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
रायगढ़। डॉ. अंबेडकर "बैक टू सोसाइटी" छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में शिक्षिका मधु कारकेल को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह संगोष्ठी सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी, जिसमें महिला सशक्तिकरण और समाज में सावित्रीबाई फुले और ज्योतिराव फुले के योगदान पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में मधु कारकेल को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान उनके नवाचारी शिक्षण विधियों, टी.एल.एम. (शैक्षणिक शिक्षण सामग्री) और समाज के प्रति उनके विशेष योगदान के लिए दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. इंदु अनंत, कुल सचिव, शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़; अपर कलेक्टर एस.पी. वैध; प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले; डॉ. जगत; पुष्पा दिवाकर; सहायक प्राध्यापक अजय पटेल और अरविंद कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

मधु कारकेल ने अपने सम्मान पर कहा कि हमें अपने विद्यालय और महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन नगर के ऑडिटोरियम में भव्य रूप से किया गया।