तागा हायर सेकेंडरी स्कूल ने रचा सफलता का नया कीर्तिमान, 96% परीक्षा परिणाम से चमका नाम

तागा हायर सेकेंडरी स्कूल ने रचा सफलता का नया कीर्तिमान, 96% परीक्षा परिणाम से चमका नाम

जांजगीर चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 
तागा (संवाददाता)। हायर सेकेंडरी तागा का इस वर्ष का परीक्षा परिणाम क्षेत्र में सबसे बेहतर रहा है। विद्यालय ने 96 प्रतिशत उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर न केवल स्कूल का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

इस सफलता के पीछे प्रभारी प्राचार्य रामनाथ खरे की सक्रिय कार्य कुशलता और शिक्षकों की सामूहिक मेहनत को मुख्य कारण बताया जा रहा है। रामनाथ खरे ने बताया कि यह परिणाम सभी व्याख्याताओं के समर्पण, अनुशासन और निरंतर मार्गदर्शन का फल है।

विद्यालय में अनुशासन, समयबद्ध पढ़ाई और छात्र-छात्राओं की नियमित मॉनिटरिंग के चलते शिक्षा का स्तर लगातार बेहतर हुआ है। विद्यालय के इस शानदार प्रदर्शन से छात्र, अभिभावक और ग्रामवासी बेहद उत्साहित हैं।