Big Breaking : 7 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ खेल मंत्री मांडविया आएंगे छत्तीसगढ़
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे। साथ में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी रायपुर आएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर ओलंपिक और पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित किया था। सीएम साय के आमंत्रण पर केंद्रीय गृहमंत्री ने अपनी सहमति दी थी। दौरा फाइनल होते ही शासन-प्रशासन और पुलिस महकमे की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस के कार्यक्रम में शामिल होकर प्रेसिडेंट पुलिस कलर प्रदान करेंगे।