धाराशिव के श्याम राठौर ने 90% अंक प्राप्त कर बढ़ाया गांव और शाला का मान

धाराशिव (खोखरा) से राजेश राठौर की विशेष रिपोर्ट
खोखरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धाराशिव (खोखरा) के होनहार छात्र श्याम राठौर ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 90% अंक प्राप्त कर न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे गांव और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
श्याम राठौर, पिता गोपाल प्रसाद राठौर एवं माता श्रीमती वृंदा बाई राठौर के सुपुत्र हैं। साधारण किसान परिवार से संबंध रखने वाले श्याम ने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी लगन और मेहनत से यह उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने श्याम की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "श्याम हमारे विद्यालय का गौरव है। उसकी सफलता हमारे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी।" ग्रामवासियों ने भी श्याम के घर जाकर मिठाई बांटी और बधाइयाँ दीं।
श्याम का सपना है कि वह आगे चलकर एक इंजीनियर बने और अपने गांव को तकनीकी रूप से आगे बढ़ाने में योगदान दे। वह कहता है, "मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल के सकारात्मक वातावरण को जाता है।"
श्याम राठौर की यह सफलता यह साबित करती है कि यदि संकल्प मजबूत हो तो गांव की मिट्टी से भी उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा सकती है।