समय रैना ने पुलिस के सामने बयान कराया दर्ज, कहा - "शो के फ्लो में हुआ सब कुछ..."

india's got latent

समय रैना ने पुलिस के सामने बयान कराया दर्ज, कहा - "शो के फ्लो में हुआ सब कुछ..."

नई दिल्ली। लोकप्रिय टैलेंट शो "इंडियाज गॉट लैटेंट" से जुड़े विवाद में महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार को स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का बयान दर्ज किया है। इस मामले ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं, जिसके बाद साइबर सेल ने रैना को पूछताछ के लिए बुलाया। इस दौरान रैना ने माफी मांगी और कहा कि जो कुछ भी हुआ वह शो के फ्लो में हो गया।

समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने अपने बयान में माना कि शो के दौरान उन्होंने जो कहा, उस पर उन्हें गहरा अफसोस है। उन्होंने कहा, "मैं स्वीकार करता हूं कि मुझसे गलती हुई। शो के दौरान सबकुछ फ्लो में हो गया और मैंने जो भी कहा, वह बिना सोचे-समझे कहा। मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।"

उन्होंने आगे कहा कि वह इस घटना से सीख लेंगे और भविष्य में इस तरह की कोई भी गलती न हो, इसका पूरा ध्यान रखेंगे। समय रैना ने यह भी खुलासा किया कि इस विवाद का उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि वह इस पूरी घटना से बेहद तनावग्रस्त महसूस कर रहे हैं और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।