सोमवार को गौरी शंकर मंदिर में किया जाएगा रुद्राक्ष का वितरण
गरियाबंद से संवाददाता विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद । नगर के सिविल लाइन स्थित गौरी शंकर मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार को भगवान भोलेनाथ का प्रसादी, भभूती व रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। जो श्रद्धालु भगवान गौरीशंकर के इस भभूत व रुद्राक्ष को प्राप्त करना चाहते है वे सोमवार को 11 बजे से साम 5 बजे तक मंदिर प्रांगण में आकर प्राप्त कर सकते हैं। समिति के द्वारा यह जानकारी देते हुए समस्त क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सोमवार को मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर प्रसादी ग्रहण करें तथा भभूती व रुद्राक्ष प्राप्त कर इस अवसर का लाभ उठाएं।