महाराजा अग्रसेन जयंती मनाने पदाधिकारियों को दी गई जवाबदारी
सक्ती से मोहन अग्रवाल की रिपोर्ट
सक्ती। नगर में श्री महाराजा अग्रसेन जयंती महामहोत्सव वर्ष 2024 में धूमधाम से आयोजन को लेकर समारोह समिति की कार्यकारिणी गठन किया गया है।
समारोह समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिम्मेदारी दी ताकि जयंती कार्यक्रम को बेहतर तरीके से आयोजित किया जा सके। समारोह समिति के संरक्षकगण श्याम सुन्दर अग्रवाल (अध्यक्ष अग्रवाल सभा), आनंद अग्रवाल, गोविंदराम कथूरिया, डॉ. राजेश अग्रवाल, रमेशचन्द्र अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अरुण, उगेन्द्र अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, अमित अग्रवाल, कन्हैया गोयल होंगे। अध्यक्ष पद की जवाब दारी पूर्व में ही राजकुमार अग्रवाल (राजू) को दे दी गई थी। वहीं सचिव मनीष कथुरिया को बनाया गया है। कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल, सहकोषाध्यक्ष अतीश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संजय रामचन्द्र, संतोष निगानियां, अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, अजय खेतान, मुकेश सराफ, मनोज बंसल, महेन्द्र जिंदल, विजय डालमिया, सतीष अग्रवाल (चमन), नरेश मित्तल, दिलीप सराफ को बनाया गया है। उपाध्यक्ष
विकास अग्रवाल, सुधीर सराफ, मुकेश अग्रवाल मानस अग्रवाल, गजेन्द्र डालमिया, हरिशचन्द्र विनोद खेतान, सुमित सराफ, चिराग अग्रवाल कोबनाया गया है। वहीं सहसचिव- अनुराग जिंदल, राकेश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अमीरचंद अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अमन गर्ग, शिवम अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, पियूष कथुरिया होंगे। मीडिया प्रभारी अशोक अग्रवाल, रवि गोयल, राहुल अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, सौरभ गर्ग, प्रतीक जिंदल को बनाया गया है।
शोभायात्रा की जिम्मेदारी संभालेंगे प्रभारी
शोभायात्रा के दौरान होने वाली आवश्यक तैयारियों को हरचंद गोयल, नवलकिशोर अग्रवाल, अशोक खेतान, प्रकाश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल (देवी), सुमित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अमित जिंदल, विजय अग्रवाल, राजा अग्रवाल (श्रवण), भावेश अग्रवाल, आदित्य राजा अग्रवाल, शुभम्ा अग्रवाल, अमूल्य अग्रवाल, रौनक अग्रवाल, शेरु अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, रवि गर्ग, रिंकू अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल देखेंगे।
अग्रभोज एवं पंडाल प्रभारी भी बनाए गए
अग्रसेन जयंती की तैयारी को लेकर समारोह समिति के द्वारा नागरमल अग्रवाल, भेषज गोयल, श्रीकिशन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दिनेश कथुरिया, कम अग्रवाल, कालू अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, योगेशअग्रवाल, मोनू अग्रवाल, गोलू अग्रवाल को अग्रभोज एवं पंडाल प्रभारी बनाया गया है। वहीं समारोह समिति को विस्तार देते हुए कार्यकारिणी सदस्यों के तौर पर भी अग्र समाज के बंधुओं को महत्वपूर्ण जवाबादारी दी गई है।