वार्ड नंबर 11 के आबादी भूमि के बिक्री पर रोक लगाने एसडीएम को मोहल्लेवासियों ने सौंपा ज्ञापन

घरघोड़ा से गौरी शंकर गुप्ता
घरघोड़ा/ लैलूंगा। नगर पंचायत लैलूंगा के वार्ड नंबर 11 पटेल मोहल्ला जाने वाले मार्ग में आबादी भूमि जिसका 624 है जिसको प्लाट बनाकर बेचने व सड़क को बंद कराने से आहत मोहल्लेवासियों ने एसडीएम लैलूंगा को ज्ञापन सौंप कर बताया गया है कि शांति नगर वार्ड नंबर 11 जो पोतरा मार्ग में स्थिति आबादी भूमि जिसमें अघरिया पारा में निवासरत सभी लोग आने जाने के लिए लगभग 100 वर्ष से रास्ता पुराना मार्ग को उपयोग करते आ रहे है मोहल्ले में ज्यादा तर बड़े किसान है जो कृषि फसल को ले जाने एक मात्र मार्ग है जिसे मोहल्ले के ही स्थानीय निवासी गुलाब राय सिंघानिया द्वारा शासन की आबादी भूमि खसरा नंबर 624 रकबा 15.0220 हे. में से लगभग 20 डिसमिल भूमि को प्लाट काट कर मार्ग सहित बेचा जा रहा है जिससे मोहल्ले वासियों का रास्ता बंद हो जाएगा बताया जा रहा है मामले को लेकर नगर पंचायत सीएमओ को भी आवेदन दिया गया है साथ सीएमओ ने मौके पर निरीक्षण कर पटवारी के साथ नक्शा दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है सड़क बंद होने पर उग्र हो सकते है मोहल्लेवासी अब देखना यह होगा कि मामले को लेकर एसडीएम लैलूंगा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी क्या कदम उठाते है।