65 लाख की चोरी का रेलवे SRP श्वेता सिन्हा ने किया खुलासा

65 लाख की चोरी का रेलवे SRP श्वेता सिन्हा ने किया खुलासा

आरोपी अब्दुल मन्नान फर्जी आधार कार्ड सुरेश मिश्रा के नाम से घटना को देता था अंजाम

घटना में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, कलकत्ता में बेचे थे हीरे का हार

रायपुर। रेलवे पुलिस रायपुर को लाखों की चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। आज एसपी कार्यालय रेलवे में रेलवे पुलिस अधीक्षक श्वेता सिन्हा ने 65 लख रुपए की चोरी का खुलासा किया है। घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी एसी कोच में फर्जी नाम और मोबाइल नंबर से रिजर्वेशन करा कर यात्रा करते थे। मौका देखकर यात्रियों का ट्रॉली बैग,लेडिस पर्स चोरी कर अपने बेगों में रख लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है। 

रेलवे एसपी श्वेता सिन्हा ने बताया कि आरोपी संतोष साहू उर्फ अफरीदी 34 वर्ष निवासी ट्राफिक गेट थाना प्लांट साइट पोस्ट राउलकेला जिला सुंदरगढ़ ओडीसा और अब्दुल मन्नान उर्फ सुरेश मिश्रा 55 वर्ष निवासी कुशेसी मोहल्ला थाना प्लांट साइड राउरकेला जिला सुंदरगढ़ ओड़िसा है। घटना 4 अप्रैल को शिवनाथ एक्सप्रेस में हुई थी। महिला हिना पटेल पति दिनेश पटेल 54 वर्ष निवासी गोंदिया महाराष्ट्र ने घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला अपने पति के साथ गोंदिया से रायपुर तक शिवनाथ एक्सप्रेस के कोच एच ए 1 ए-2 सीट नंबर 21 में सफर कर रही थी। सफर के दौरान राजनांदगांव से दुर्ग के बीच में महिला का एक लेडिस पर्स गायब हुआ था। पर्स में दो हीरे का नेकलेस,4 हीरे की अंगूठी, कान का लटकन और 45000 रुपए नगद थे, जिसकी कीमत कल 65 लख रुपए आंकी गई थी।

पुलिस अधीक्षक रेलवे श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने रिजर्वेशन चार्ट से जांच के आधार पर कुछ संदेहियों के मोबाइल नंबर एवं फुटेज निकाले। नंबर ट्रेन के समय में रेलवे स्टेशन रायपुर में होना पाया गया। इस आधार पर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई। साइबर टीम लगातार नजर रख रही थी, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को राउलकेला से पकड़ कर लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महिला का चोरी हुआ हीरे का हार 11 लख रुपए में कोलकाता में बेचे थे। आरोपियों को कब्जे से 20000 नगद व अब्दुल मन्नान के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड जब्ती किया गया