श्रीराधे नवल किशोरी महिला मानस समिति गरियाबंद द्वारा किया प्रसादी वितरण
गरियाबंद से संवाददाता विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। सावन के चतुर्थ सोमवार को जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुराना फॉरेस्ट नाका काली मंदिर के पास धर्मप्रेमी श्रीराधे नवल किशोरी महिला मानस समिति गरियाबंद द्वारा भगवान भूतवाहन भूतेश्वर भोले नाथ के भक्तों एवं सभी लोगों को प्रसादी वितरण किया गया।
आयोजन समिति की मंजरी गुप्ता द्वारा बताया गया कि ये हमारी समिति द्वारा प्रसादी वितरण का द्वितीय वर्ष है। गरियाबंद से सिर्फ तीन किमि दूर बाबा भूतेश्वर नाथ धाम है।जहां भोले नाथ के भक्त एवं कांवरिए दूर दूर से आते हैं। अतः आज चतुर्थ सोमवार को बाबा के धाम एवं पूरे रास्ते भर भक्तों की ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिली। सावन माह भगवान भोले नाथ को विशेष प्रिय है।सावन के सोमवार को विशेष पूजा होती है। अतः भक्तों की सेवा भगवान भोले नाथ प्रसन्न होते है और पुण्य फल को प्राप्ति होती है। इसी तारतम्य में आज हमारी समिति द्वारा प्रसादी में पोहा,चना,हलवा,एवं पानी पाउच वितरण किया गया। इस सेवा के भागीदार हेमलता सिन्हा,कुसुम लता सिन्हा,विमला साहू,शशिप्रभा सिन्हा,अभिलाषा उपाध्याय, धर्मिन सिन्हा,सुमन बद्रीप्रसाद देवांगन, चित्ररेखा वर्मा,श्यामबती साहू,अनुराधा निर्मलकर,लोकेश्वरी पाल,सुमन नारायण देवांगन,पुष्पा यादव,गायत्री सिन्हा,अनुसुइया सिन्हा,मंजू दुबे,सविता गिरी आदि धर्मप्रेमी समिति सदस्यों ने अपनी सेवा अर्पित की।