पाकिस्तान ने अगवा जवान को छोड़ा, 20 दिन बाद अटारी-वाघा बॉर्डर से लौटे

पाकिस्तान ने अगवा जवान को छोड़ा, 20 दिन बाद अटारी-वाघा बॉर्डर से लौटे

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर 
नई दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को छोड़ दिया है। पूर्णम शॉ बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौट आए हैं। बीएसएफ ने इसकी पुष्टि की है। पूर्णम पिछले 20 दिनों से पाकिस्तान के कब्जे में थे।

शॉ 23 अप्रैल को गलती से पाकिस्तान चले गए थे। तब से पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में थे। डीजीएमओ लेवल पर बातचीत के बाद उन्हें छोड़ा गया है। फिलहाल वे बीएसएफ अधिकारियों के साथ मेडिकल के लिए गए हैं। उनसे पूछताछ की जाएगी और फिर उन्हें घर जाने दिया जाएगा। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के अगले दिन पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ जवान पूर्णव कुमार शॉ की दो फोटो जारी की थीं। पहली फोटो में पूर्णव पेड़ के नीचे खड़ा थे। उनकी राइफल, पानी की बोतल, बैग जमीन पर पड़ा था। दूसरी फोटो में जवान की आंखों पर पट्टी बंधी थी।

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार सुबह हज यात्रियों का दूसरा जत्था हज हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। वे सऊदी अरब के मक्का के लिए रवाना हो रहे हैं। श्रीनगर से हज यात्रियों का पहला जत्था चार मई  को रवाना हुआ था। ऑपरेशन सिंदूर के कारण 7 मई और 12 मई को रवाना होने वाले हज यात्रियों की सात फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं। आज से फ्लाइट्स शुरू हुई हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट पर मंगलवार से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हुए हैं। दूसरी तरफ, पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर भी मंगलवार-बुधवार की रात पहली फ्लाइट लैंड हुई। यह फ्लाइट कतर एयरवेज की थी। इंडिगो एयरलाइंस ने भी पंजाब के लिए बुधवार से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर दी है।

पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं पूर्णम
पूर्णम मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रिशरा के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले सैनिक की पत्नी रजनी ने पति की रिहाई को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। रजनी ने चंडीगढ़ पहुंचकर बीएसएफ अधिकारियों से मुलाकात भी की थी।

लश्कर के तीन आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए। मंगलवार को शाम 4.30 बजे मुठभेड़ खत्म हुई। इसे ऑपरेशन केलर नाम दिया गया था। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी हमले में आर्मी के 6 और क्चस्स्न के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। 28 सिविलियंस की भी जान गई है। शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी कश्मीर के थे।

ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान की करतूतों का जवाब: योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘एक दिन आतंकवाद पाकिस्तान को भी निगल जाएगा। पाकिस्तान पूरी तरह खोखला हो चुका है। ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान की करतूतों का जवाब था। जो भी भारत की तरफ उंगली उठाएगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा।’