भगवान परशुराम जयंती और शोभायात्रा को लेकर बनी रूपरेखा

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद रायपुर की महत्वपूर्ण बैठक
बैठक में महिला शक्ति ने बढ़-चढक़र दी सहभागिता
रायपुर (चैनल इंडिया)। पिपलेश्वर महादेव दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर गुढिय़ारी में रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद रायपुर छत्तीसगढ़ के बैनर तले महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में प्रमुख रूप से भगवान परशुराम जयंती के आयोजन की रूपरेखा तय की गई। साथ ही 4 मई को विशाल शोभायात्रा की भी रूपरेखा तय की गई। बैठक में ब्राह्मण समाज को एकजुट करने की मंत्रणा की गई। वहीं परिषद के विस्तार को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
पंडित विजय दुबे प्रदेश महासचिव ने कहा कि रविवार दोपहर परिषद द्वारा प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई गई थी। बैठक में परिषद का विस्तार एवं भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव की रूप रेखा तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता पंडित विजय दुबे ने की। बैठक में मातृ शक्ति की पूरी टीम भी सहभागी रही।
धर्म एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सभी विप्र उपस्थित रहे। परिषद के प्रदेश एवं जिला स्तरीय विप्र बंधु उपस्थित रहे। सभी के उपस्थिति में भगवान श्री परशुराम की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद सभी विषयों पर मंत्रणा हुई। परिषद की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न हुई और कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी को एकजुट होने का आह्वान किया गया।