एनसीसी कैडेट्स ने 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया
खरोरा से संवाददाता रोहित वर्मा की रिपोर्ट
खरोरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी के 15 बालिका कैडेट्स और 10 बालक कैडेट्स, साथ ही एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर अशोक कुमार कोसले ने 3 छग एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, रायपुर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।
इस शिविर में कुल 534 कैडेट्स और 17 एनसीसी अधिकारी शामिल हुए, जो 15 विद्यालयों और 3 महाविद्यालयों से आए थे। शिविर का आयोजन एनसीसी टर्निंग एकेडमी लखोली, आरंग, जिला रायपुर में किया गया था। संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का संचालन कैंप कमांडेंट , विंग कमांडर - विवेक कुमार साहू (कमान अधिकारी) 3 छ. ग. स्क्वाड्रन एनसीसी रायपुर के नेतृत्व एवं संरक्षण में संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान, कैडेट्स ने योग, पीटी, ड्रिल, महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान, और विशिष्ट अतिथियों से व्याख्यान सुने। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, एरो-मॉडलिंग, रेंज फायरिंग, स्कीट शूटिंग, एयरपोर्ट भ्रमण, और एनसीसी हैंगर का भ्रमण किया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी की बालिका कैडेट्स ने खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो उनके लिए गर्व का विषय है।
विद्यालय के प्राचार्य सीमा मेश्राम मैडम ने छात्र-छात्राओं को शिविर में भाग लेने के लिए बधाई प्रेषित की।