नवाखाई पर्व पर ग्राम बुटेंगा पहुंचे विधायक जनक ध्रुव, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामवासी हुए गदगद
गरियाबंद। नवाखाई पर्व के अवसर पर बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ग्राम पंचायत बेंदकुरा के आश्रित ग्राम बुटेंगा पहुंचे जहां ग्रामीणों द्वारा विधायक जनक ध्रुव का आत्मीय स्वागत किया। पहली बार क्षेत्रीय विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी गदगद हो गए। इस दौरान विधायक जनक ध्रुव को ग्रामीणों ने गांव में व्याप्त समस्याओं को बताया और मांगे रखी। इस पर विधायक जनक ध्रुव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की आवागमन के लिए सड़क की मांग को जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य मांगों को भी पूरी की जाएगी। ग्रामवासियों ने विधायक ध्रुव का गमछा और श्रीफल भेंटकर स्वागत किया।
मालूम हो कि गरियाबंद विकासखंड के ग्राम पंचायत बेंदकुरा का आश्रित ग्राम बुटेंगा जो कि आदिवासी बाहुल्य गांव है। जहां ग्रामीणों द्वारा नवाखाई पर्व मनाया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव शामिल हुए। ग्राम के बच्चों द्वारा स्वागत गीत व पारंपरिक गीतों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी, जिन्हें विधायक ध्रुव ने सांत्वना पुरस्कार दिया। विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि आज नवाखाई पर्व पर ग्राम बुटेंगा पहुंचे थे, यहां के लोगों ने बड़े ही आत्मीयता के साथ स्वागत किया। कहा की यह गांव घने जंगलों के बीच बसा है, लोगों ने समस्याएं बताई है, जिसमें प्रमुख रूप से आवागमन के लिए सड़क और आंगनबाड़ी भवन की मांग रखी है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पहली बार कोई विधायक उनके बीच पहुंचे हैं। विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामवासी काफी गदगद हैं। कहा की ग्राम में बहुत सी समस्याएं हैं, जिसमें प्रमुख रूप से सड़क की है, उन्हें दूर करने मांग रखी गई है। विधायक श्री ध्रुव ने हमारे निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए नवाखाई पर्व में शामिल होने पहुंचे थे, जिससे सभी खुश हैं।
इस मौके पर शिवचरण नेताम, आत्मानंद मरकाम, गोपाल, संजय वैष्णव, नोहर देवांगन, जसवंत तारम, वालेस मरकाम, बलराम चक्रधारी, नूतन यादव सहित इत्यादि उपस्थित थे।