जांजगीर के युवा नेता सतीष के जन्मदिवस पर लगा बधाइयों का तांता

जांजगीर के युवा नेता सतीष के जन्मदिवस पर लगा बधाइयों का तांता

जांजगीर-चांपा से संवाददाता राजेश राठौर की रिपोर्ट 

जांजगीर-चांपा। शहर के युवा नेता सतीष यादव उर्फ बाटा के जन्मदिवस पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। युवा नेता  सतीष यादव के द्वारा रेलवे  स्टेशन में भूखे रहने वाले राहगीरों , गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था करने का कार्य किया जाता है। इसी तरह ब्लड डोनेशन के लिए व कमजोर लोगों के लिए सदैव समर्पित भाव से इनके द्वारा कार्य किया जाता रहा है। यही वजह है की सतीष बाटा के जन्मदिवस पर पूरा जांजगीर शहर अपने युवा नेता को सर आँखों पर बैठाकर रखा है। सुबह से लेकर रात तक सोशल मीडिया पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सतीष बाटा को इनके युवा समर्थकों के द्वारा बधाइयां मिलती रही।